Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के 17 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए नहीं बचा कोई बेड

दिल्ली के 17 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए नहीं बचा कोई बेड

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के बीच यहां के 17 बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं बचे हैं।

Reported by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Published on: April 12, 2021 14:13 IST
दिल्ली के 17 अस्पतालों...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE दिल्ली के 17 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए नहीं बचा कोई बेड

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के बीच यहां के 17 बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं बचे हैं। इसमे मैक्स शालीमार बाग, बी एल कपूर, होली फैमिली जैसे हॉस्पिटल शामिल हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को एक बार फिर यहां के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। पत्रकारों से बातचीत में जैन ने लोगों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ही वे अपने घरों से बाहर निकलें और हर वक्त मास्क पहने रहें।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में बेड की आवश्यकताओं के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर हम चिकित्सा ढांचे को चाक-चौबंद कर रहे हैं, पिछले एक सप्ताह में 5,000 बेड की व्यवस्था की गई है।’’ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले आये जो राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में अब तक का सर्वाधिक मामला है। मंत्री ने कहा, ‘‘मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए केंद्र को एक बार फिर दिल्ली के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है।

दिल्ली के अस्पतालों में अब तक करीब 1,090 बेड हैं जो संक्रमण की पिछली लहर के दौरान 4,000 से अधिक थे। इसलिए हमने उसी स्तर पर अस्पतालों में बेड बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है।’’ वेंटीलेटर की आवश्यकताओं के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘अस्पतालों में करीब 50 प्रतिशत बेड अब भी उपलब्ध हैं, वेंटिलेटर बेड पर मरीज हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही मरीज वेंटिलेटर पर हैं।’’

1. ओखला के होली फैमली अस्पताल में 164 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।

2. शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में अस्पताल में 158 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
3. पंजाबी बाग के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में  150 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
4. रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में अस्पताल में 124 कोरोना बेड, कोई बेड खाली नहीं।
5. द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल में 98 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
6. रोहिणी के सरोज अस्पताल में 84 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
7. राजेंद्र नगर के BL कपूर अस्पताल में  81 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
8. लाजपत नगर के VIMHANS अस्पताल में  66 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
9. द्वारका के आयुष्मान अस्पताल में 65 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
10. कीर्ति नगर के कालरा अस्पताल में 65 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
11. कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल में 60 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
12. निर्माण विहार के मलिक रेडिक्स अस्पताल में 46 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
13. ईस्ट ऑफ कैलाश के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में 46 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
14. पंचकुइयां रोड के हार्ट एंड लंग अस्पताल में  43 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
15. द्वारका के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 32 कोरोना बेड्स, कोई खाली नहीं।
16. तिलक नगर के रिवाइव अस्पताल में 28 कोरोना बेड पर, कोई खाली नहीं।
17. द्वारका के भगत चन्द्र अस्पताल में 23 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement