Monday, March 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. गडकरी ने दिल्ली की तस्वीर बदलने का किया वादा, कहा- बुलेट ट्रेन की तरह तेज गति से होगा विकास

गडकरी ने दिल्ली की तस्वीर बदलने का किया वादा, कहा- बुलेट ट्रेन की तरह तेज गति से होगा विकास

गडकरी ने कहा, अगर दिल्ली में भाजपा का इंजन लग जाए, तो विकास बुलेट ट्रेन की गति से होगा। उन्होंने कहा, हम सिर्फ सरकार नहीं बदलना चाहते...हम दिल्ली की तस्वीर बदलना चाहते हैं...केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 31, 2025 23:45 IST, Updated : Jan 31, 2025 23:45 IST
nitin gadkari
Image Source : PTI नितिन गडकरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि पांच फरवरी को होने वाले चुनावों के बाद यदि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आई, तो वह दिल्ली की तस्वीर बदल देगी। शालीमार बाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया कि भाजपा सिर्फ सरकार बदलने की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी की तस्वीर को बदलने की कोशिश कर रही है।

गडकरी ने कहा, "हम सिर्फ सरकार नहीं बदलना चाहते...हम दिल्ली की तस्वीर बदलना चाहते हैं...केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है।" उन्होंने भाजपा नीत शासन की तुलना तीव्र गति वाले विकास से करते हुए कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई, तो दिल्ली का विकास बुलेट ट्रेन की तरह तेज गति से होगा। उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली में भाजपा का इंजन लग जाए, तो विकास बुलेट ट्रेन की गति से होगा।" प्रदूषण के मुद्दे पर गडकरी ने पांच वर्षों में शहर को जहरीली हवा से मुक्त करने का संकल्प लिया।

'BJP जीतती है, तो जाम और प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी दिल्ली'

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने नांगलोई जाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली को वायु प्रदूषण, यातायात भीड़भाड़ और कचरा प्रबंधन जैसी समस्याओं से मुक्त कराने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको वचन देता हूं यदि आप दिल्ली सरकार में भाजपा का इंजन लगाएंगे तो हम पांच साल के भीतर दिल्ली को यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त कर देंगे। मैं यह वादा करता हूं।'' गडकरी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के पानी और प्रदूषण संकट को दूर करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों पर आपने भरोसा किया उन्होंने न तो पीने के पानी की परवाह की और न ही यमुना के शुद्धिकरण की बात की।'

बता दें दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement