दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और धुंध से बचने के लिए सरकार अब कराएगी आर्टिफिशियल बारिश
न्यूज | 20 Nov 2018, 7:12 AMपर्यावरण मंत्रालय एयर फोर्स की मदद ले रहा है, जो विमान मुफ्त देगा। उपकरण आइआइटी कानपुर देगा। पर्यावरण मंत्रालय को सिर्फ केमिकल उपलब्ध कराना होगा, जो बादलों के बीच रासायनिक क्रिया कर उन्हें बारिश के बूंदों में बदल देता है।