Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. न्‍यूज
  4. दिल्‍ली के अक्षरधाम के निकट कार में लगी आग, महिला और उसकी दो बेटियों की झुलस कर मौत

दिल्‍ली के अक्षरधाम के निकट कार में लगी आग, महिला और उसकी दो बेटियों की झुलस कर मौत

पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास रविवार को एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार 34 वर्ष की एक महिला और उसकी दो बेटियों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 11, 2019 7:19 IST
Car Catches Fire 
Car Catches Fire 

पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास रविवार को एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार 34 वर्ष की एक महिला और उसकी दो बेटियों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

डीसीपी (पूर्वी दिल्ली) जसमीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाली दोनों बच्चियों की उम्र दो साल और पांच साल है। पुलिस ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी। 

डीसीपी ने बताया कि जांच में यह पता चला कि उपेंद्र कार चला रहा था और वह अगली सीट पर बगल में बैठी अपनी एक बेटी के साथ वाहन से बाहर निकलने में कामयाब रहा। हालांकि, पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी और दो बेटियां बाहर नहीं आ सकीं। उन्होंने बताया कि आग लगने की संभावित वजह सीएनजी किट प्रतीत हो रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement