नयी दिल्ली। दिल्ली में परिवहन को आसान बना रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। अब दिल्ली मेट्रो विस्तार के चतुर्थ चरण में डीएमआरसी ने सबसे ऊंचा प्लेटफार्म बनाने का लक्ष्य रखा है। यह प्लेटफार्म मैजेंटा लाइन पर आने वाले न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बनेगा।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरा होने के बाद न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई 23.5 मीटर हो जाएगी जो पिंक लाइन के मयूर विहार फेज वन मेट्रो स्टेशन(22 मीटर) से ऊंचा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मार्च में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में दिल्ली मेट्रो के प्रस्तावित चतुर्थ चरण के छह गलियारों में से तीन को मंजूरी मिल गई थी।