दिल्ली के अक्षरधाम मैट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस और बदमाशो के बीच कल रविवार सुबह हुई फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी में दिख रहा, सफेद रंग की सियाज कार आती है, एक पुलिसवाला भाग के कार के पास जाता है और कार वाला कार लेकर फरार हो जाता है। इसी बीच पहले एक राउंड फायर बदमाश की तरफ से और एक पुलिस की तरफ से होता है।
बता दें कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार सवार बदमाशों ने करीब 10:45 बजे दिल्ली पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह को पकड़ने के लिए अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास जाल बिछाया था। इसी बीच जैसे ही संदिग्ध सियाज कार दिखी, पुलिसकर्मियों ने उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का इशारा किया।
पुलिस ने बताया कि बाहर निकलने की बजाय बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश गीता कॉलोनी फ्लाईओवर की तरफ भाग निकले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस टीम ने गांधी नगर की तरफ बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। पुलिस के मुताबिक कार में कुल 4 लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।