Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. न्‍यूज
  4. NMC: हड़ताल पर 'भगवान', स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दिल्‍ली के डॉक्‍टरों से काम पर आने को कहा, आपात सेवाएं बहाल

NMC: हड़ताल पर 'भगवान', स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दिल्‍ली के डॉक्‍टरों से काम पर आने को कहा, आपात सेवाएं बहाल

भगवान आपकी रक्षा करे क्योंकि दिल्ली में 'भगवान' के रूप हड़ताल पर है। दिल्ली के एम्स और सफदरजंग समेत दूसरे प्रमुख अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2019 7:52 IST
Doctors Strike
Doctors Strike

भगवान आपकी रक्षा करे क्‍योंकि दिल्‍ली में 'भगवान' के रूप हड़ताल पर है। दिल्‍ली के एम्‍स और सफदरजंग समेत दूसरे प्रमुख अस्पतालों में  डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। डॉक्‍टर नेशनल मेडिकल कमीशन बिल (एनएमसी) का विरोध कर रहे हैं। हालांकि कल रात स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन से हुई मुलाकात के बाद डॉक्‍टरों ने आपात सेवाएं बहाल करने का आश्‍वासन दिया है। लेकिन अन्‍य सेवाएं भी भी बाधित रहेंगी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। विभिन्न एसोसिएशनों के डॉक्टरों ने विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर आपत्तियां व्यक्त की और आरोप लगाया कि ये ‘‘गरीबी विरोधी, छात्र-विरोधी और अलोकतांत्रिक है।’’ हालांकि, शुक्रवार तकरीबन आधी रात को एम्स, आरएमएल अस्पताल और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों समेत अधिकांश अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। 

फिलहाल नहीं मिलेंगी ओपीडी सेवाएं 

प्रदर्शनकारी डॉक्टर गैर-आवश्यक सेवा विभागों में हड़ताल जारी रखेंगे, जिसमें बाह्य-रोगी विभाग (ओपीडी) शामिल है। यह निर्णय देर रात तक चलीं रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशनों की बैठकों में लिया गया। एम्स, सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों के संघों और फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) और यूनाइटेड रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (यूआरडीए) से जुड़े चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को आपातकालीन विभाग में काम का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम एनएमसी विधेयक राज्यसभा से पारित होने के बाद शुक्रवार को भी अपनी हड़ताल जारी रखी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement