नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 30 किलो हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 120 करोड़ रूपये आंकी गई है। इस साल राष्ट्रीय राजधानी में नशीले पदार्थों की ये सबसे बड़ी बरामदगी है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अब्दुल राशिद (26), अरबाज मोहम्मद (21) और मोहम्मद नाजिम (22) इंफाल से हेरोइन मंगाते थे। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) पीएस कुशवाहा ने बताया कि इन लोगों को आर के पुरम इलाके से 16 दिसंबर की रात जाल बिछा कर दबोचा गया था।
पुलिस के मुताबिक ये लोग दिल्ली को एक ट्रांजिट पॉइंट की तरह इस्तेमाल करते थे, लेकिन ये ड्रग्स दूसरे राज्यों जैसे एमपी, राजस्थान और यूपी में सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक करीब 800 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद हो चुकी है।
(इनपुट- भाषा)