दिल्ली में गुरुवार को हुए उपद्रवी प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को भी एहतियात बरती जा रही है। आज भी दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर आवाजाही बंद रखी गई है। दिल्ली मेट्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर और जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन आज बंद रखे गए है। डीएमआरसी के मुताबिक इन तीनों स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे। इन स्टेशनों पर ट्रेनें भी नहीं रुकेंगी।
बता दें कि गुरुवार को प्रदर्शन के चलते दिल्ली के 20 स्टेशनों को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही करीब 3 घंटे के लिए कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी ठप कर दी गई थीं। जिन स्टेशनों पर मेट्रो सेवा बंद की गई थी उसमें जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिरका, लालकिला, जामा मस्जिद कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, बाराखंबा रोड, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, वसंत विहार, मंडी हाउस, आईटीओ, राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया था।