Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. न्‍यूज
  4. दिल्ली: 24 घंटे में ठीक हुए Coronavirus के 180 मरीज, नहीं हुई एक भी मौत

दिल्ली: 24 घंटे में ठीक हुए Coronavirus के 180 मरीज, नहीं हुई एक भी मौत

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2100 के पर पहुंच गई है। मंगलवार को यहां 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2156 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मंगलवार को दिल्ली में डेड़सौ से ज्यादा लोग ठीक हुए और किसी की मौत नहीं हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 21, 2020 21:15 IST
दिल्ली: 24 घंटे में ठीक हुए Coronavirus के 180 मरीज, नहीं हुई एक भी मौत
Image Source : INDIA TV दिल्ली: 24 घंटे में ठीक हुए Coronavirus के 180 मरीज, नहीं हुई एक भी मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2100 के पर पहुंच गई है। मंगलवार को यहां 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2156 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मंगलवार को दिल्ली में डेड़सौ से ज्यादा लोग ठीक हुए और किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को 180 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसी की मौत नहीं हुई।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल 2156 कोरोना वायरस के मामलों में से 1498 केस एक्टिव हैं क्योंकि यहां कुल 611 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली के 2145 कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 1393 की उम्र 50 साल से कम है जबकि 344 लोगों की उम्र 50-59 साल के हैं और 408 लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है। हालांकि, बाकि 11 मरीजों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई।

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि यहां अभी तक कुल 26627 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 2156 पॉजिटिव आए जबकि 21810 नेगेटिव आए हैं। वहीं, 2354 टेस्ट की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है। कुल हुए टेस्ट्स में से 19893 सरकारी जबकि 6734 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए हैं। कुल पॉजिटिव आए टेस्ट्स में से 1875 सरकारी लैब में हुए हैं जबकि 281 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि 24 घंटे में 1173 टेस्ट किए गए, जिसमें से 75 पॉजिटिव पाए गए।

 राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन संक्रमण के मामलों के दोगुने होने पर कड़ी नजर रखे हुए है और सारे उपाय किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक महानगर में सोमवार को संक्रमण के 78 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस के 2,081 मामले हो गए। शहर में सोमवार को दो लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 47 हो गयी।

दिल्ली में 12 अप्रैल को संक्रमण के 1,000 मामले हो गए थे। इसके आठ दिन बाद 20 अप्रैल को 2,000 से ज्यादा मामले हो गए। जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लॉकडाउन लागू होने से रफ्तार कम हुई है। आठ दिनों में 1,000 से बढ़कर 2,000 मामले हो गए। इसलिए, हम इसके दोगुने होने की रफ्तार पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही सारे उपाए भी किए जा रहे हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement