नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि मामले बढ़ने के साथ दिल्ली में रिकवर होने वाले लोगों का ग्राफ भी बढ़ा ऊपर उठा है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार 24 अप्रैल शाम तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2514 हो गए हैं।
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को ही दिल्ली में 138 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। हालांकि शुक्रवार को ही दिल्ली में 49 ऐसे भी मामले हैं जो कोरोना वायरस से ठईक हुए हैं, लेकिन इसके साथ दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से 3 और लोगों की मौत की भी खबर है। कुल मिलाकर दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक 53 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि अबतक दिल्ली में 857 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर दिल्ली में अब कोरोना वायरस के 1604 एक्टिव मामले बचे हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में कुल 92 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हिंत किए गए हैं जहां पर कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और उन सभी हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है। जिन 92 हॉटस्पॉट को सील किया गया है उनमें 35.76 लाख से ज्यादा आबादी रहती है।
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों को पहचानने के लिए लगातार टेस्टिंग भई हो रही है, अबतक पूरी दिल्ली में कुल 33672 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है जिनमें 2514 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 4128 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। दिल्ली में अबतक हुए कुल कोरोना वायरस टेस्टों में 26552 रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं।