Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. न्‍यूज
  4. दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया, राजधानी में मरीजों की संख्या 2514 हुई

दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया, राजधानी में मरीजों की संख्या 2514 हुई

दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में एक और व्यापारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले मंडी के एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक आजादपुर मंडी में कोरोना के चार मामले सामने आ चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 25, 2020 17:51 IST
Another case of coronavirus was reported in Delhi's Azadpur mandi
Another case of coronavirus was reported in Delhi's Azadpur mandi

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले मंडी के एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक आजादपुर मंडी में कोरोना के चार मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में इस वायरस के कारण मरीजों का आंकड़ा शनिवार तक 2514 मामले सामने आए है जिसमें से 857 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है और 53 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा अगर देशभर की बात करें तो देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 24,506 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिसमें से 18668 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं। 5062 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन देश मे शनिवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 775 हो गयी है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय के मुताबिक शनिवार सुबह तक अंडमान-निकोबार में 127 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement