दिल्ली: दिल्ली में अब नई बसों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को क्लस्टर स्कीम में आने वाली एक हजार बसों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस समेत सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा क्लस्टर स्कीम के तहत लाई गईं 25 नई बसों को हरी झंडी दिखाए जाने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी का आरोप है कि प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा खरीदी गई 25 बसों को क्लस्टर बस के नाम से प्रचारित किया जा रहा है।
राजघाट डिपो में हुए समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि नई बसों के आने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार ने सभी मुश्किलों को दूर करते हुए नई बसों को उतार दिया है। अब लगातार नई बसें आती रहेंगी। उन्होंने कहा कि 7-8 साल के गैप के बाद ये बसें आ रही हैं। कभी डिपो की जगह को लेकर समस्या हुई तो कभी मामला कोर्ट में गया, लेकिन अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं। केजरीवाल ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बसें बहुत अहम होती हैं और यह महिला सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। नई बसों में सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स हैं। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा कि ढाई साल पहले जब उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कार्यभार संभाला तो मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि नई बसों को लेकर आना है।
3 हजार नई बसों का टारगेट
सरकार ने अगले 7-8 महीनों में तीन हजार बसों को उतारने का टारगेट फिक्स किया है। क्लस्टर स्कीम में एक हजार बसें आनी हैं वहीं 25 आ गई हैं। सितंबर में 125, अक्टूबर में 170, नवंबर में 175, दिसंबर में 185, जनवरी 2020 में 320 बसें आएंगी। इनके लिए रेवला खानपुर, द्वारका सेक्टर 22, खड़खड़ी नाहर, बवाना सेक्टर-1, रानी खेड़ा में डिपो बनाए गए हैं। बसों के आने से ग्रामीण इलाकों में लोगों को फायदा होगा।
क्लस्टर स्कीम में भी AC बसें
क्लस्टर स्कीम में 1000 लो फ्लोर एसी बसों की टाइमलाइन भी फिक्स कर दी गई है। जनवरी 2020 में 60, फरवरी में 104, मार्च में 130, अप्रैल में 160 और मई में 196 बसें आएंगी।
इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर
385 ई बसों के लिए टेंडर हो गया है। ई-बसों के लिए रोहिणी सेक्टर-37, मुंढेला कलां, बुराड़ी, ईस्ट विनोद नगर, सराय काले खां में बस डिपो बनाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से 300 ई-बसें भी आनी हैं।
क्या सुविधाएं हैं नई बसों में
क्लस्टर स्कीम में आई ओरेंज कलर की ये नई बसें 37 सीटर हैं। अभी चल रही बसों में 41 सीट हैं। सभी बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट है। इससे 4 सीट कम हुई हैं। 14 पैनिक बटन लगाए गए हैं। हर साइड में 7-7 बटन हैं। तीन कैमरे हैं। 2 कैमरे बस के अंदर लगाए गए हैं और एक कैमरा बस की बैक साइड में टॉप पर होगा। ड्राइवर की सीट के पास स्क्रीन लगाई गई है। इसमें पूरी बस का व्यू आएगा।
1000 बसें चलाने का सीएम केजरीवाल का दावा झूठा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा क्लस्टर स्कीम के तहत लाई गईं 25 नई बसों को हरी झंडी दिखाए जाने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने कहा है कि प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा खरीदी गई 25 बसों को क्लस्टर बस सेवा में शामिल करके अपनी पीठ थपथपाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकारी विज्ञापन देकर करदाताओं के पैसों से अपनी राजनीति चमका रहे हैं।