Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में 18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत, RPF की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में 18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत, RPF की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए भगदड़ हादसे की कई फोटो और वीडियो सामने आए। इन फोटो और वीडियो में लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई दिए। हादसे के बाद RPF की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 18, 2025 10:45 IST, Updated : Feb 18, 2025 11:04 IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़
Image Source : PTI नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़

रिपोर्ट: अनामिका गौड़- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में RPF ने हादसे की वजह बताई है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बदलाव भी किया गया है। मंगलवार सुबह आई आरपीएफ की रिपोर्ट में बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 20 लोगों की मौत हुई है। पहले ये संख्या 18 बताई गई थी। इन मृतकों में 14 महिलाएं भी शामिल थीं।

जानिए रिपोर्ट में क्या कहा गया?

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की वजह प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के आने की प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा थी।

प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही ट्रेन, ये सुन मच गई भगदड़

अधिकारी ने 16 फरवरी को दिल्ली जोन के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा है, 'रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, जिसके कारण यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।'

प्लेटफॉर्म में भारी भीड़ के कारण हुआ हादसा

रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म 14 पर, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी। प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफार्म 14 पर मौजूद थी। इन सबके कारण यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई थी। 

दम घुटने से लोगों की गई जान

रिपोर्ट में कहा गया है, 'रेलवे की अनाउंसमेंट सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज (FOB) 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे। मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए; और अन्य यात्री सीढ़ियों पर चलने लगे।' इस कारण लोगों की दम घुटने से जान चली गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement