Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में आए कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले, क्या अब लगेगा लॉकडाउन?

दिल्ली में आए कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले, क्या अब लगेगा लॉकडाउन?

दिल्ली में गुरुवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 06, 2022 19:58 IST
Delhi Lockdown, Delhi Covid Lockdown, Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए।

Highlights

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6 मरीजों की मौत हुई।
  • बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे।
  • दिल्ली में में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा पिछले साल 8 मई के बाद सबसे ज्यादा है। 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 14,89,463 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 98,434 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6 मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई।

मंगलवार को आए थे 10,665 नए मामले

आंकड़ों के मुताबिक, शहर में गुरुवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही। बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में पिछले साल 8 मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी। वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है। 

क्या दिल्ली में लगने वाला है लॉकडाउन?
इससे पहले दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू जैसे कड़े कदम उठाए हैं, जो फिलहाल काफी हैं। उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और गंभीर मामलों की संख्या इस बार काफी कम है। उन्होंने कहा कि सरकार सबसे खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंजाम दे रही है। अस्पतालों में संक्रमितों के आरक्षित बिस्तरों (बेड) की संख्या 9 हजार से बढ़ाकर 12 हजार से अधिक कर दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement