Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नीट पीजी 2021 काउंसलिंग: दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने किया हड़ताल वापस लेने का फैसला

नीट पीजी 2021 काउंसलिंग: दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने किया हड़ताल वापस लेने का फैसला

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को प्रदर्शनरत रेजीडेंट डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 28, 2021 21:04 IST
Delhi AIIMS doctors, NEET PG 2021 Counselling, NEET PG 2021 Counselling Protest- India TV Hindi
Image Source : PTI NEET PG 2021 काउंसलिंग में देरी पर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने 29 दिसंबर को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।

Highlights

  • एसोसिएशन ने लिखा कि सरकार ने हमारी मांगें मान ली हैं इसलिए हड़ताल का फैसला वापस लिया जा रहा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदर्शनरत रेजीडेंट डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।
  • मंत्री ने कहा था, हमारे रेजीडेंट डॉक्टर नीट पीजी काउंसिलिंग में देरी को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्ली: NEET PG 2021 काउंसलिंग में देरी पर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने 29 दिसंबर को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग जल्दी कराने के आश्वासन पर एम्स दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने 29 दिसंबर को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।’ बयान में एसोसिएशन ने लिखा कि सरकार ने हमारी मांगें मान ली हैं इसलिए हड़ताल का फैसला वापस लिया जा रहा है।

मांडविया ने किया था आंदोलन रद्द करने का अनुरोध

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को प्रदर्शनरत रेजीडेंट डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और उनसे नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर चल रहा अपना आंदोलन वृहद जनहित में रद्द करने का अनुरोध किया था। फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है और 6 जनवरी को सुनवाई की निर्धारित तारीख से पहले सुप्रीम कोर्ट में EWS रिपोर्ट के संबंध में उचित जवाब दिया जाएगा।

‘मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए हो रही देर’
मंत्री ने कहा था, ‘हमारे रेजीडेंट डॉक्टर नीट पीजी काउंसिलिंग में देरी को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने इस मुद्दे को हल करने के लिए निर्माण भवन में प्रदर्शनरत डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से बैठक की। हम काउंसिलिंग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है। भारत सरकार 6 जनवरी को होने वाली सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट में जवाब सौंपेगी। हम अदालत से इस मुद्दे पर सुनवाई तेज करने का अनुरोध करते हैं ताकि जल्द से जल्द काउंसिलिंग शुरू की जा सके।’

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने डॉक्टरों का आभार भी जताया
मांडविया ने कोविड संकट के दौरान रेजीडेंट डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों द्वारा किए उल्लेखनीय काम के लिए उनका आभार भी जताया। नीट-पीजी 2021 की काउंसिलिंग में देरी को लेकर आंदोलन तेज करते हुए बड़ी संख्या में रेजीडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को केंद्र द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल के परिसरों में प्रदर्शन किया था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद 29 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया। (PTI से इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement