Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. NCB Shaheen Bagh Raid: 50 किलो हेरोइन, 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन जब्त, NCB का दिल्ली के शाहीन बाग में बड़ा ऑपरेशन

NCB Shaheen Bagh Raid: 50 किलो हेरोइन, 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन जब्त, NCB का दिल्ली के शाहीन बाग में बड़ा ऑपरेशन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाई क्वालिटी की करीब 50 किलो हेरोइन दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से जब्त की और इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। NCB ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Updated : April 28, 2022 21:36 IST
NCB's big raid in Delhi's Jamia Nagar
Image Source : INDIA TV NCB's big raid in Delhi's Jamia Nagar

Highlights

  • शाहीन बाग से करीब 50 किलो हेरोइन बरामद
  • तस्करी में एक व्यक्ति भी हुआ गिरफ्तार
  • अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी ड्रग

NCB Shaheen Bagh Raid: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाई क्वालिटी की करीब 50 किलो हेरोइन दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से जब्त की और इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। NCB ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अफगानिस्तान से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करने का भी दावा किया है। 

रिहायशी इलाके की सबसे बड़ी जब्ती-

एनसीबी के उप महानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बुधवार को दक्षिण दिल्ली के आवासीय परिसरों में छापेमारी के बाद 30 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गये। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ थैलों, जूट की बोरी में और फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के पैकेट में लपेट कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मादक पदार्थों की, वह भी किसी आवासीय इलाके से यह सबसे बड़ी जब्ती है। अधिकारी ने बताया कि अन्य 47 किग्रा ‘संदिग्ध’ मादक पदार्थ भी परिसरों से जब्त किया गया और एनसीबी ने जांच के लिए उसे प्रयोगशाला भेज दिया है। 

अफगानिस्तान से जुड़े हैं तार-

एनसीबी के उप महानिदेशक ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी और नकदी हवाला के जरिये लाये जाने का संदेह है। सिंह ने कहा, ‘‘यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पड़ोसी राज्यों में सक्रिय एक ‘इंडो-अफगान’ (भारत-अफगान) गिरोह इस मामले से संबद्ध है। इस गिरोह को स्थानीय स्तर पर हेरोइन उत्पादन करने में महारत हासिल है। ’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना दुबई में रहता है और एजेंसी मामले की आगे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति, भारतीय नागरिक, को गिरफ्तार किया गया है वह शाहीन बाग में छापा मारे गये आवासीय अपार्टमेंट में नहीं रहता था और उसने इसे किराये पर ले रखा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement