Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अपने आकाओं को कैपिबिलिटी दिखाने के लिए की थी नौशाद और जगजीत ने शख्स की हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

अपने आकाओं को कैपिबिलिटी दिखाने के लिए की थी नौशाद और जगजीत ने शख्स की हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें एडिशनल कमिश्नर स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाह ने बताया कि नौशाद औश्र जगजीत ने क्यों एक शख्स की हत्या की और इसका वीडियो अपने आकाओं को भेजा था। प्रमोद कुशवाह ने बताया कि कत्ल का वीडियो बनाया गया और यह वीडियो आकाओं तक भेजा गया।

Reported By : Atul Bhatia Written By : Deepak Vyas Updated on: January 15, 2023 17:11 IST
Delhi Crime- India TV Hindi
Image Source : ANI FILE Delhi Crime

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा एक आतंकी संगठन से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने खुलासा किया है कि कुख्यात आईएसआईएस से प्रेरित होकर उन्होंने पिछले महीने दिल्ली में 21 साल के एक युवक का सिर काट दिया (Beheaded) और कत्ल का 37 सेकंड का वीडियो बनाया। 

इस मामले में एडिशनल कमिश्नर स्पेशल सेल, प्रमोद कुशवाह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नौशाद और जगजीत ने भलस्वा में एक शख्स की हत्या अपने आकाओं को अपनी कैपेबिलिटी दिखाने के लिए की थी। एडिशनल कमिश्नर स्पेशल सेल,प्रमोद कुशवाह ने कहा कि नौशाद और जगजीत की जेल में मुलाकात हुई। इन्होंने एक हिंदू को मारने के लिए सिलेक्ट किया। वे बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने ​जघन्य हत्या को अंजाम दिया। ये फिजा बिगाड़ना चाहते थे। इसने हत्या कर वीडियो बनाया और यह वीडियो पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजा गया। यह खुलासा दोनों ​की गिरफ्तारी से हुआ। दोनों की निशानदेही पर डेड बॉडी के टुकड़े बरामद कर लिए गए।

 

राइट विंग लीडर को मारने का भी था प्लान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 15 दिसंबर के आसपास यह हत्या की गई। हिंदू शख्स की हत्या इनके एजेंडे में शामिल है। पुलिस को 3 पिस्टल,22 कारतूस मिले हैं। एडिशनल कमिश्नर स्पेशल सेल, प्रमोद कुशवाह ने आगे बताया कि अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था। इन्होंने एक आदमी को 15 दिसंबर को मारा था। इसकी जानकारी उन्होंने पाकिस्तान को दी। आगे ये राइट विंग लीडर को भी मारने वाले थे। 

​​हथियार कहां से मिले, इसकी जांच जारी

आईएसआई हैंडलर भी इन्हें हैंडल कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। नौशाद पर पहले से 2 मर्डर केस हैं। नौशाद और जगजीत दोनों हल्द्वानी जेल में मिले। पुलिस ने बताया कि हथियार कहां से आए इसकी जांच चल रही है।

खालिस्तानियों के संपर्क में था जगजीत

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी आतंकी साज़िश का पर्दाफाश होने के बाद जहांगीरपुरी के पास भलस्वा डेयरी इलाके में एक घर से दिल्ली पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। ये बरामदगी संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी के निशानदेही पर बरामद हुई थी। पुलिस ने कल जहांगीरपुरी से दो संदिग्ध जगजीत सिंह और नौशाद को गिरफ्तार किया था। नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है, जबकि जगजीत सिंह विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था। 

बता दें कि दोनों संदिग्धों की निशानदेही पर स्पेशल सेल ने दिल्ली के भलस्वा डेयरी के एक घर से हैंड ग्रेनेड बरामद किया। साथ ही जिस घर से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है, वहां खून के निशान भी मिले। FSL की टीम खून के धब्बे की जांच कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement