Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग, BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने PM मोदी को लिखा लेटर

दिल्ली: इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग, BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने PM मोदी को लिखा लेटर

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है। जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

Reported By : Shoaib Raza Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 06, 2025 13:05 IST, Updated : Jan 06, 2025 13:58 IST
INDIA GATE
Image Source : PTI/FILE इंडिया गेट

नई दिल्ली: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जमाल सिद्दीकी ने दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी को लेटर लिखा है और कहा है कि इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' किया जाए। ये भारत के शहीदों क़ो सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।

जमाल सिद्दीकी ने लेटर में क्या लिखा?

जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में लिखा, 'आपने नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी हैं। जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता एवं लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है एवं गुलामी के दाग को धोया है, इससे पूरे भारत में खुशी है। महोदय आपने क्रूर मुगल औरंगज़ेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाई एवं राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है। उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें। इंडिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हज़ारो शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर भारत माता द्वार करने की कृपा करें। धन्यवाद।'

क्या है इंडिया गेट?

इंडिया गेट को अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के नाम से भी जाना जाता था। यहां शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां परेड भी निकाली जाती है, जहां तीनों सेनाओं के कमांडर परेड निकालते हैं। इस दौरान देश के सभी राज्यों के सांस्कृतिक कार्यकर्मों की विभिन्न प्रकार की झांकियां यहां देखने को मिलती हैं। दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए भी इंडिया गेट पसंदीदा जगह है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement