Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307 हो गयी है, जिसमें से 91 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 88 बनी हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 25, 2021 20:40 IST
National capital reports 27 new Covid cases, zero death
Image Source : PTI राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,630 हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 40 नए मरीजों का पता चला था। 

राजधानी में अब तक 14.14 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 46,667 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 41,673 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307 हो गयी है, जिसमें से 91 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 88 बनी हुई है। 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले आए हैं, जिनमें से 280 से अधिक नए मामले पिछले एक हफ्ते में आए। नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है। दिल्ली में इस मौसम में दर्ज किए गए डेंगू के कुल मामलों में से 665 मामले इस महीने 23 अक्टूबर तक दर्ज किए गए। शहर में पिछले दो हफ्तों में मच्छर जनित बीमारी के मामले बढ़े हैं और दिल्ली में इस बीमारी से पहली मौत 18 अक्टूबर को हुई। सितंबर में यहां एक निजी अस्पताल में सरिता विहार निवासी 35 वर्षीय ममता कश्यप की डेंगू से मौत हो गयी थी। 

सोमवार को मच्छर जनित बीमारियों पर जारी नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 23 अक्टूबर तक डेंगू के कुल 1,006 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हुई। डेंगू के ये मामले इसी अवधि के लिए 2018 के बाद से सबसे अधिक हैं। इस साल 16 अक्टूबर तक 723 मामले आए थे, यानी कि 283 नए मामले एक हफ्ते में सामने आए। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 16 अक्टूबर तक आने वाले मामले - 489 (2020), 833 (2019) और 1,310 (2018) रहे। 2020 में कुल 1,072 मामले आए और एक व्यक्ति की मौत हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement