Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, गैंगस्टर से बातचीत का ऑडियो वायरल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, गैंगस्टर से बातचीत का ऑडियो वायरल

कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से आप की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 30, 2024 21:22 IST, Updated : Nov 30, 2024 22:14 IST
नरेश बाल्यान
Image Source : FILE PHOTO नरेश बाल्यान

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी। 

बीजेपी ने शेयर किया ऑडियो क्लिप

दरअसल, बीजेपी ने आप विधायक नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया। इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया गया है। बीजेपी का कहना है कि नरेश बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। 

पहले हिरासत में लिया, फिर किया गिरफ्तार

कथित जबरन वसूली मामले में गैंगस्टर से बातचीत का यह मामला एक साल पुराना है। इस ((FIR No. 191/23) मामले में क्राइम ब्रांच ने पहले नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया और फिर बाद गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच को जांच में बलियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का एक कथित वीडियो सामने आया और इसके बाद यह गिरफ्तारी की गई। बता दें कि कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू एक कुख्यात गैंगस्टर है और वह इन दिनों यूके में मौजूद है। वह दिल्ली नजफगढ़ का रहनेवाला है। 

संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा-नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह जी सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। ⁠जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है। ⁠बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement