Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'नमो भारत' ट्रेन से करें फर्राटेदार सफर, टिकट खरीदने पर पाएं 10 प्रतिशत की छूट, जानिए क्या है ये स्पेशल स्कीम?

'नमो भारत' ट्रेन से करें फर्राटेदार सफर, टिकट खरीदने पर पाएं 10 प्रतिशत की छूट, जानिए क्या है ये स्पेशल स्कीम?

एनसीआरटीसी के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पेपरलेस टिकटिंग के माध्यम से यात्रा को भी सरल बनाएगा।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 22, 2024 11:20 IST, Updated : Dec 22, 2024 11:27 IST
नमो भारत ट्रेन का सफर
Image Source : FILE PHOTO नमो भारत ट्रेन का सफर

दिल्‍ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के एक हिस्‍से पर नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं। मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं। इसे जल्‍द ही दिल्‍ली के न्‍यू अशोक नगर मेट्रो स्‍टेशन से भी कनेक्‍ट कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा शुरू की गई ‘लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम’ पहल के तहत नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 

साहिबाबाद स्टेशन से की गई शुरुआत

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को साहिबाबाद क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन पर इस पहल की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने द्वि-मासिक यात्री समाचार पत्रिका ‘नमो भारत टाइम्स’ के पहले संस्करण का भी अनावरण किया। 

टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर मिलेगा एक पॉइंट 

उन्होंने बताया कि लॉयल्टी पॉइंट्स पहल के तहत, यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर एक पॉइंट मिलेगा। बयान में कहा गया कि हर लॉयल्टी प्वाइंट का मूल्य 0.10 रुपये (10 पैसे) होगा और इसे यात्री के खाते में जमा कर दिया जाएगा। टिकट खरीदने पर इनका उपयोग किया जा सकता है।

कागज रहित टिकट से यात्रा होगी सरल

बयान में कहा गया कि इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे कागज रहित टिकटिंग के माध्यम से यात्रा सरल हो जाएगी।

ऐप डाउनलोड करने पर मिलेंगे 50 रुपये

इसमें कहा गया, ‘ऐप डाउनलोड करने पर हर नए उपयोगकर्ता को 50 रुपये मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर है। यदि वे एक नए उपयोगकर्ता से ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं तो उसे अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट मिल सकते हैं।’ इसके साथ ही कहा गया कि लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से एक साल तक वैध रहेगी, जिससे लगातार यात्रा और निरंतर ऐप का इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा।

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement