Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. इजरायल-हमास युद्ध विवाद पर मुस्लिम संगठन ने बुलाई बैठक, भगत सिंह से की मारे गए फिलिस्तीनियों की तुलना

इजरायल-हमास युद्ध विवाद पर मुस्लिम संगठन ने बुलाई बैठक, भगत सिंह से की मारे गए फिलिस्तीनियों की तुलना

मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया जमीयत उलेमा ने फिलिस्तीन मुद्दे पर एक बैठक बुलाई। इस बैठक में मारे गए फिलिस्तीनियों की तुलना शहीद भगत से की गई। दवाई व राहत सामग्री फिलिस्तीन भेजने के लिए मौलानाओं ने पीएम मोदी को और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Avinash Rai Published on: October 28, 2023 21:28 IST
Muslim organization All India Jamiat Ulema calls meeting on Israel-Hamas war dispute compares DIED P- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ऑल इंडिया जमीयत उलेमा ने बुलाई बैठक

इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुस चुका है। आईडीएफ एक-एक कर हमास के आतंकियों को मार रहा है। इस मामले पर दुनिया दो धड़े में बटी हुई है। इसी बीच ऑल इंडिया जमीयत उलेमा की तरफ से फिलिस्तीन मुद्दे पर बैठक की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत तमाम मौलवी शामिल हुए। भारत सरकार द्वारा फिलिस्तीन में राहत-बचाव के लिए मेडिकल सुविधा भेजे जाने पर जमीयत ने पीएम मोदी व भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच यूएन में सीजफायर पर भारत के स्टैंड पर नाराजगी जाहिर की है। 

Related Stories

फिलिस्तीन में मरने वालों की तुलना भगत सिंह से

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के प्रस्ताव पर वोटिंग की गई। इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि जमीयत की इस बैठक का मुद्दा रहा कि फिलिस्तीन के समर्थन में कैसे दुआ पढ़ी जाए और इजरायली उत्पादों को बायकॉट किया जाए। इजराय के साथ हुए बर्बरता और उनसे सहानुभूति पर जमीयत के मौलानाओं ने कहा कि इसे मजहब का रंग न दिया जाए। इंसानियत के नाते हम यह आंदोलन कर रहे हैं। इस बैठक में फिलिस्तीन में मरने वालों की तुलना भारतीय स्वतंत्रता सेना शहीद भगत सिंह से की गई।

दानिश अली ने दिया बयान

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के ही मामले पर बसपा के सांसद दानिश अली ने कहा कि बहुत सारे पत्थर दिल लोग तो मासूम बच्चों के कत्लेआम पर भी खुश हो रहे हैं या लाशों की गिनती कर रहे हैं। मैंने कभी अपनी कल्पना में भी नहीं सोचा था कि भारत मजलूमों को उनके हाल पर छोड़ देगा और उन जालिमों के साथ खड़ा नजर आएगा। जो हिंसा में विश्वास करते हैं उनकी नजर में मासूम बच्चे, बेबस महिलाएं और बुजुर्ग सब उनके दुश्मन हैं और दुनिया ने उन्हें सबको मिट्टी में मिला देने का लाइसेंस दे दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement