Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Mumbai Covid Update: मुंबई में फिर डरा रहा कोरोना, 30 जून के बाद आज आए सबसे ज्यादा मामले

Mumbai Covid Update: मुंबई में फिर डरा रहा कोरोना, 30 जून के बाद आज आए सबसे ज्यादा मामले

Mumbai Covid Update: मुंबई में 30 जून को कोरोना संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद से मामलों में कमी दर्ज की गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal
Published : Aug 18, 2022 20:38 IST, Updated : Aug 18, 2022 20:38 IST
Covid Test
Image Source : FILE PHOTO Covid Test

Highlights

  • मुंबई में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं
  • 30 जून के बाद आज दर्ज किए गए सर्वाधिक नए मामले
  • 30 जून को संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज किए गए थे

Mumbai Covid Update: मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना मरीजों की संख्या में गुरुवार को फिर से उछाल आया है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,201 नए मामले सामने आए, जो 30 जून के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने यह जानकारी दी। बुधवार को शहर में संक्रमण के 975 मामले सामने आये थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।

30 जून को आए थे 1,265 केस

महाराष्ट्र की राजधानी में 30 जून को संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद से मामलों में कमी दर्ज की गई थी। BMC ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए मामलों के साथ ही मुंबई में अब तक संक्रमण के 11,35,680 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 19,670 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में 803 नए कोविड केस, 3 मरीजों ने तोड़ा दम
वहीं, राजस्थान में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 803 नए मामले सामने आये हैं। गुरुवार को दौसा में दो और करौली में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9601 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को राज्य में 803 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,03,419 पहुंच गई, वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4065 हो गई है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 803 नए मरीजों में जयपुर में मिले 269, भरतपुर के 128, अलवर के 116, सीकर के 35, अजमेर के 33, राजसमंद के 32, उदयपुर के 26 और चित्तौड़गढ़ के 21 संक्रमित शामिल हैं। गुरुवार को 679 मरीज वायरस मुक्त हुए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement