नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है, हालांकि इस बीच दिल्ली में आयुर्वेदिक उपचार से 2000 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली के चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान में इन कोरोना रोगियों का इलाज किया गया है। यहां कोरोना रोगियों के उपचार के साथ साथ संक्रमण से लड़ने के लिए रोगियों के संतुलित भोजन पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस उपलब्धि के लिए अस्पताल को बधाई दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने की अस्पताल की तारीफ
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘शुद्ध आयुर्वेदिक उपचार के साथ 2000 कोविड रोगियों के सफलतापूर्वक खानपान के लिए चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान को बधाई। यह एक ऐसा भारतीय आयुर्वेदिक अस्पताल है, जिसने एक महीने के बच्चे से लेकर 106 वर्ष तक के व्यक्ति के कोरोना का इलाज किया है। मैं टीम और कर्मचारियों की सराहना करता हूं।’
‘दिल्ली में मौतों की संख्या में गिरावट आई’
स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा, ‘दिल्ली में मौतों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली में 2 नवंबर के बाद से अब तक की सबसे कम 47 मौतें हुई हैं।’ गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 47 व्यक्तियों की मौत हुई है।
‘पॉजिटिविटी रेट 2.4 पर्सेंट पर पहुंचा’
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के प्रति सावधानी बरते जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि संक्रमण को कम करने के लिए सभी सावधानियों का पालन करें। अभी कोरोना टेस्ट की कुल सकारात्मकता 2.4 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में आरटी पीसीआर टेस्ट की सकारात्मकता 5.14 प्रतिशत है। 7 नवंबर को आरटी पीसीआर टेस्ट की सकारात्मकता 30 प्रतिशत थी। कृपया सभी सावधानियों का पालन करना जारी रखें।’
LNJP में ठीक हुए 10 हजार से ज्यादा मरीज
इससे पहले दिल्ली सरकार का लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल देश का पहला अस्पताल बन गया है, जहां कोरोना के 10 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस अस्पताल में कोरोना के 2 हजार बेड्स की व्यवस्था है। अब कोरोना रिकवरी के मामले में भी यह अस्पताल देश का सबसे बड़ा अस्पताल बन चुका है।