Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए मामले, 43 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए मामले, 43 मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी जो कि महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 20, 2022 20:09 IST
Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron, Omicron Delhi, Omicron Delhi Death- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,306 नए मामले सामने आए।

Highlights

  • बीते 24 घंटों में दिल्ली में इस बीमारी की वजह से शहर में 43 और लोगों की मौत हो गई।
  • दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी।
  • दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी जो गुरुवार को 21.48 प्रतिशत हो गई है।

नयी दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,306 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में इस बीमारी की वजह से शहर में 43 और लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। हालांकि, संक्रमण दर में गिरावट एक राहत भरी खबर रही और अब यह घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है।

जनवरी में हो चुकी है 396 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को हुई 43 मरीजों की मौत को मिलाकर इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी। दिल्ली में पिछले गुरुवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे जो महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे।

संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी
बता दें कि शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए। दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी। महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी। रविवार को संक्रमण दर 27.9 प्रतिशत, सोमवार को 28 प्रतिशत और मंगलवार को 22.5 प्रतिशत दर्ज की गई। इस तरह देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, और यह थोड़ी राहत की बात है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement