Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: गंगाराम और मूलचंद अस्पताल कोविड हॉस्पिटल घोषित, 61 निजी अस्पतालों के 20% बिस्तर कोरोना के लिए रिजर्व

दिल्ली: गंगाराम और मूलचंद अस्पताल कोविड हॉस्पिटल घोषित, 61 निजी अस्पतालों के 20% बिस्तर कोरोना के लिए रिजर्व

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के बिस्तरों की संख्या में बड़ा इजाफा करने का फैसला किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 04, 2020 19:04 IST
Covid19 hospital
Image Source : AP Covid19 hospital

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के बिस्तरों की संख्या में बड़ा इजाफा करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी के 3 बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल को दिल्ली सरकार ने कोविड हॉस्पिटल बनाया है। इसमें मूलचंद हिस्पिटल, सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और गंगाराम हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया। गंगाराम हॉस्पिटल में 80 फीसदी बेड भी कोरोना के मरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने राजधानी के 61 निजी अस्पतालों को भी 20 प्रतिशत बिस्तरों को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा है। 

आदेश के तहत मूलचंद खैराती लाल अस्पताल के सभी 100 फीसदी बिस्तर कोरोना के लिए रिजर्व किए गए हैं। कुल 140 बिस्तरों में से 126 पेड कोविड बैड और 14 बिस्तर ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत फ्री होंगे। वहीं सरोज सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सभी 154 बिस्तर कोविड 19 के लिए रिजर्व होंगे। इसमें 139 बिस्तर पेड और 15 बिस्तर ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत फ्री होंगे। वहीं सर गंगाराम हॉस्पिटल के 508 में से 80 प्रतिशत बिस्तर कोरोना के लिए रिजर्व होंगे। इसमें 457 पेड और 51 बिस्तर ईडब्ल्यूएस के तहत फ्री होंगे। वहीं गंगा राम अस्पताल में 20 प्रतिशत बिस्तरों पर नॉन कोविड ​मरीजों के इलाज की अनुमति होगी। 

61 अस्पतालों के 20 प्रतिशत बैड कोविड 19 के लिए 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी के 61 निजी अस्पतालों को अपने 20 प्रतिशत बिस्तरों को कोविड 19 के लिए रिजर्व करने का फैसला किया है। साथ ही जो अस्पताल अपने 20 प्रतिशत बिस्तरों के लिए अलग व्यवस्था करने में असमर्थ हैं उन्हें पूरी तरह से कोरोना अस्पताल में परिवर्तित किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement