Highlights
- मंगलवार को पुरानी दिल्ली के कोतवाली इलाके में दोपहर में एक मॉकड्रिल की गई।
- सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारी का जायजा लेने के लिए समय समय पर मॉक ड्रिल करती रहती हैं।
नई दिल्ली: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में टेरर अलर्ट को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई। बता दें कि आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारी का जायजा लेने के लिए समय समय पर मॉक ड्रिल करती रहती हैं। 26 जनवरी को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियों को कई आतंकी अलर्ट है ऐसे में आज पुरानी दिल्ली के कोतवाली इलाके में दोपहर में एक मॉकड्रिल की गई।
मॉक ड्रिल के दौरान ऐसा संदेश दिया गया कि कोतवाली साइकिल मार्किट में 3 आतंकी को हथियारों से लैस है उन्होंने कुछ लोगो को घायल कर दिया है और 3 लोगो को होस्टेज बना लिया है। इसके बाद तमाम एजेन्सियों जिनमें CAT, दमकल, DDMA, स्पेशल सेल, SWAT कमांडो, BDT, DCD, MPV और दिल्ली पुलिस शामिल थीं, उन्हें अलर्ट किया गया। मैसेज फ्लैश होने के तुरंत बाद डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी के नेतृत्व में एक कमांडो पोस्ट बनाई गई और नार्थ डिस्ट्रिक्ट की 5 से 6 टीम बनाई गई और बुलेट प्रूफ जैकेट्स के साथ तैयार किया गया।
इसके बाद तुरन्त मौके को कोर्डन ऑफ किया गया, आतंकियों को चैलेंज किया गया, 3 आतंकियों में से एक आतंकी पर काबू पाया गया और दूसरे 2 आतंकियों को SWAT कमांडोज ने मार गिराया। इसके अलावा बंधक बनाए गए एक शख्स को बचाया गया और 2 घायलों को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। 26 जनवरी से पहले समय-समय पर ऐसी स्थिति में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल आगे भी की जाती रहेंगी।