Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मिंटो ब्रिज कांड: मृतक के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद

मिंटो ब्रिज कांड: मृतक के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद

बीते रविवार (19 जुलाई) को भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी जिंदगी गंवाने वाले मृतक कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 20, 2020 19:32 IST
Delhi minto road under bridge case, AAP, BJP, Congress
Image Source : PTI Delhi minto road under bridge case

नई दिल्ली। बीते रविवार (19 जुलाई) को भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी जिंदगी गंवाने वाले मृतक कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने मृतक कुंदन सिंह के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिकक सहायता देने की घोषणा की है। ये जानकारी खुद आम आदमी पार्टी की तरफ से दी गई है।

मिंटो रोड कांड: AAP ने BJP पर फोड़ा ठीकरा

बता दें कि मिंटो ब्रिज घटना को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। आम आदमी पार्टी के MLA राघव चड्ढा ने बीते रविवार को मिंटो ब्रिज के अंडरपास में पानी भरने से DTC बस डूबने में एक युवक की मौत को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का ITO पर मिंटो ब्रिज के पास एक दफ्तर बना, उस कंस्ट्रक्शन के चलते दिल्ली जल बोर्ड की पानी की और सीवरेज की लाइनें ब्लॉक हो गईं। सवाल बनता है कि मिंटो ब्रिज का जो इलाका है वो तो NDMC के अधीन आता है, जो केंद्र सरकार के अधीन है फिर भी वहां ऐसी स्थिति (जलभराव) बनी, BJP अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करती है। 

बता दें कि, इससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में पहली बारिश में ऐसे हालत को लेकर जमकर आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा कि 'कुछ घंटों की बारिश में बिगड़े हालात, तो महीनों की बारिश में दिल्ली का क्या हाल होगा? केजरीवाल जी मानसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की कलई खोल दी.. आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें,ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके।'  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail