दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक 12 साल के छात्र के मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र को इस मामले में पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र नाबालिग है। दरअसल दिल्ली पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से जानकारी मिली थी कि एक 12 साल के छात्र को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, लेकिन जब तक छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और स्कूल के टीचर्स औऱ दूसरे छात्रों से पूछताछ शुरू की।
निजी स्कूल के छात्र की मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ बच्चों का आपस में स्कूल में झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी छात्र ने मृतक छात्र को गले से पकड़ा था। इसके बाद मृतक बच्चे की मुंह से सफेद रंग का झाग निकलने लगा और आनन फानन में उस छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं जब दिल्ली में इस तरह का सनसनीखेज मामला देखने को मिला है। इससे पहले दिल्ली के नेब सराय इलाके में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला देखने को मिला था। इस हत्याकांड का आऱोपी को कोई और नहीं बल्कि घर का बेटा ही है।
नेब सराय हत्याकांड में खुलासा
दरअसल नेब सराय इलाके में बुधवर की सुबह एक अधेड़ दंपत्ति और उनकी बेटी की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। तीनों की पहचान राजेश कुमार, उनकी पत्नी कोमल और उनकी बेटी कविता के रूप में हुई। दंपत्ति का बेटा अर्जुन घटना के वक्त मॉर्निंग वॉक पर गया था। सुबह जब वह घर पहुंचा तो उसने कहानी बनाई। उसने पड़ोसियों को सूचित किया, फिर पुलिस को फोन किया। अब पुलिस ने खुलासा किया कि बेटे ने ही इस पूरी हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।