नई दिल्ली: कोलकाता के आर जी कर अस्पताल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ तब तक दिल्ली में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। यहां राजधानी दिल्ली में एक 11 साल की नाबालिग के साथ उसके मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पूरा परिवार आरोपी के घर में किराएदार के तौर पर रहता था। पुलिस ने शनिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को उसके माता-पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को हुई घटना
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पूरा मामला मंगलवार का है। मंगलवार को मकान मालिक के आरोपी बेटे ने लड़की को टीवी देखने का लालच देकर बुलाया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इसके बाद, घटना की रात लड़की ने बेचैनी और उसके निजी अंगों से खून बहने की शिकायत की। पुलिस ने बताया कि जब उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई।
फरार हो गया आरोपी
जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गईं। वहीं जब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तब तक आरोपी फरार हो गया था उन्होंने बताया कि आरोपी को उसके पिता के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने उसे फरार होने में मदद की थी।
पिता के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं शनिवार को पीड़िता के परिवार और उसके रिश्तेदारों ने विरोध-प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने सड़क जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस की समझाइश के बाद विरोध-प्रदर्शन बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
रेप की नीयत से दो साल की बच्ची को लेकर भागा युवक, परिजनों ने पीछा किया तो नाले में फेंका; हुई मौत
दलित किशोरी की हत्या मामले में बुलडोजर एक्शन, आरोपी के घर की कुर्की कर गिराया मकान