Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. स्कूल बस से घर जा रही नाबालिग छात्रा संग यौन उत्पीड़न, POCSO के तहत पुलिस ने दर्ज किया केस

स्कूल बस से घर जा रही नाबालिग छात्रा संग यौन उत्पीड़न, POCSO के तहत पुलिस ने दर्ज किया केस

आनंद विहार से इंदिरापुरम जा रही एक स्कूल बस में नाबालिग छात्रा संग यौन उत्पीड़न का मामला देखने को मिला है। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published : Nov 14, 2024 9:20 IST, Updated : Nov 14, 2024 9:20 IST
Minor girl going home from school bus was sexually assaulted police registered a case under POCSO AC
Image Source : FILE PHOTO स्कूल बस से घर जा रही नाबालिग छात्रा संग यौन उत्पीड़न

दिल्ली में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है। दरअसल यहां आनंद विहार इलाके में एक स्कूल बस में कथित तौर पर एक छात्रा का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर वाहन के चालक, कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निजी स्कूल ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने घर बस में बैठकर जा रही थी।

नाबालिग संग चलती बस में दुर्व्यवहार

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'इस मामले में माता-पिता घटना की पूरी जानकारी देने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत देने को आगे नहीं आए हैं।' बयान के मुताबिक अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी बस चालक, बस कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विवेकानंद स्कूल की छात्रा संग यह दुर्व्यवहार देखने को मिला है।

पुलिस कार्रवाई से बच रहे परिजन

छात्रा संग दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस को एक सूचना पत्र दिया गया है, जिसमें अभिभावकों के बयान है, जिसमें अभिभावकों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से परहेज किया है। बता दें कि छात्रा के माता-पिता कानूनी कार्रवाई के लिए कोई भी लिखित शिकायत देने के लिए आ रहे हैं। हालांकि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सराय काले खां और राजघाट इलाके में तीन लोगों ने एक युवती के साथ गैंगरेप किया था। इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement