Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव और काउंटिंग के दिन मेट्रो का बदला समय, निकलने से पहले जान लें नया शेड्यूल

दिल्ली चुनाव और काउंटिंग के दिन मेट्रो का बदला समय, निकलने से पहले जान लें नया शेड्यूल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली मेट्रो ने मतदान और मतगणना वाले दिन अपने समय में बदलाव किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 03, 2025 23:42 IST, Updated : Feb 03, 2025 23:49 IST
मतदान और मतगणना के दिन दिल्ली मेट्रो का बदला समय।
Image Source : PTI/FILE मतदान और मतगणना के दिन दिल्ली मेट्रो का बदला समय।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव का शोर अब थम गया है। यहां एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना का काम 8 फरवरी होगा। इससे पहले मेट्रो ने चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने समय में बदलाव किया है। इन दोनों दिनों पर मेट्रो अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा का परिचालन शुरू कर देगी। सोमवार को एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। 

मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए किया गया बदलाव

दिल्ली पुलिस ने आम जनता और मतदाताओं के लिए मतदान अनुभव को आसान बनाने के उद्देश्य से यातायात के भी व्यापक प्रबंध किए हैं। डीएमआरसी के बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव और आठ फरवरी को मतगणना के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं अपने प्रारंभिक स्टेशनों से सुबह चार बजे शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।’’ इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी पांच और छह फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी। 

इन लाइनों पर बदला गया समय

रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है। येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। बयान के मुताबिक, ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है। 

वाहनों की पार्किंग के लिए भी की गई सुविधा

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात जोन-2) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के लिए, दिल्ली यातायात पुलिस (जोन-2) ने द्वारका, बिजवासन, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला, पालम, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, सुल्तानपुर माजरा, देवली, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, अंबेडकर नगर, जंगपुरा, कालका जी, तुगलकाबाद और ओखला के मतदान केंद्रों पर पार्किंग की सुविधा प्रदान करने सहित सड़कों पर उचित तैनाती की है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

शादी में कम पड़ गया खाना, बिना फेरे के ही लौट गई बारात; पुलिस तक पहुंच गया मामला

51 साल का लुटेरा दूल्हा! विधवा महिलाओं को फंसाकर करता है शादी, फिर गहने-रुपये लेकर फरार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement