Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. MCD वार्ड-स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के नतीजे आ रहे सामने, जानें कहां से जीत रही AAP और कहां से BJP

MCD वार्ड-स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के नतीजे आ रहे सामने, जानें कहां से जीत रही AAP और कहां से BJP

एमसीडी के वार्ड कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने MCD कमिश्नर को आज ही चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Malaika Imam Published : Sep 04, 2024 7:45 IST, Updated : Sep 04, 2024 14:36 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और हर जोन से एक-एक स्टैंडिग कमेटी के सदस्य के लिए हुए चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। MCD में कुल 12 जोन में कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए मतदान हुआ। सिटी और SP (सदर-पहाड़गंज), करोल बाग जोन में आम आदमी पार्टी का और केशवपुरम जोन में बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर आज चुनाव हो रहे हैं। मेयर ने मंगलवार को पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति से इनकार कर दिया था।

जानें, कहां से किसे मिली जीत:

नजफगढ़ जोन

  • चेयरमैन- अमित खरखरी (बीजेपी)
  • डिप्टी चेयरमैन- सुनीता वार्ड (बीजेपी)
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- इंद्रजीत सहरावत (बीजेपी)

शाहदरा दक्षिणी जोन

  • चेयरमैन- संदीप कपूर (बीजेपी)               
  • डिप्टी चेयरमैन- संजीव कुमार सिंह (बीजेपी)
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति के लिए एक सदस्य- नीमा भगत (बीजेपी)

सिटी एसपी जोन

  • चेयरमैन- मो. सादिक (AAP) 
  • डिप्टी चेयरमैन- किरण बाला (AAP)
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य- पूर्दीप सिंह साहनी (AAP) 

करोल बाग जोन

  • चेयरमैन- राकेश जोशी (AAP)
  • डिप्टी चेयरमैन- ज्योति गौतम (AAP)
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- अंकुश नारंग (AAP) 

केशव पुरम जोन

  • चेयरमैन- योगेश वर्मा (बीजेपी)                 
  • डिप्टी चेयरमैन- (बीजेपी)
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- शिखा भारद्वाज (बीजेपी)

रोहिणी जोन 

  • चेयरमैन- सुमन अनिल राणा (AAP)                 
  • डिप्टी चेयरमैन- धर्म रक्षक (AAP)
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- दौलत (AAP)

निगम में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त

बीजेपी उम्मीदवारों ने उपसभापति पद और स्थायी समिति के एक सदस्य के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया था। चुनाव के दौरान 'आप' और बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। इसके लिए निगम में आज भारी सुरक्षा बंदोबस्त रहे हैं। MCD ने सोमवार को एक आदेश जारी कर कहा था कि 12 वार्ड समितियों के लिए चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और एक सदस्य के चुनाव का कार्यक्रम पहले ही तय किया जा चुका है। यह दिल्ली नगर निगम (प्रक्रिया और कार्य संचालन) विनियम, 19598 के विनियमन 53 के तहत अधिसूचना संख्या डी-413/एमएस/2024 दिनांक 28/08/2024 के जरिए किया गया था। मेयर शैली ओबेरॉय ने इस प्रक्रिया को अनुचित बताते हुए कहा था कि नामांकन दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। उन्होंने निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का नोटिस देकर चुनाव प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें- 

'अपराजिता बिल' के बावजूद ममता सरकार से नाराज क्यों हैं छात्र? आज कहां-कहां होगा प्रदर्शन? जानें सबकुछ

अमेरिका के राजदूत ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, जानें क्या था कारण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement