Matia Mahal Election Result Live: दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट पर मतों की गिनती पूरी हो गई है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। मटिया महल विधानसभा सीट दिल्ली की एक प्रमुख सीट मानी जाती है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच जनवरी को मतदान हुआ था।
मटिया महल सीट से कौन हैं उम्मीदवार?
मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद इकबाल को टिकट दिया था। 'आप' ने मोहम्मद इकबाल को उनके पिता शोएब इकबाल के स्थान पर टिकट दिया था। बीजेपी ने यहां से दीप्ती इंदौरा को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि कांग्रेस ने मटिया महल विधानसभा सीट पर आसिम अहमद खान को चुनावी मैदान में उतारा था। पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां से आदमी पार्टी के टिकट पर शोएब इकबाल ने जीत हासिल की थी। शोएब इकबाल ने भाजपा के रविंद्र गुप्ता को शिकस्त दी थी।
गैर मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं मिली जीत
सबसे रोचक बात यह है कि पिछले 35 सालों से अधिक से इस सीट पर कोई भी गैर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। वर्तमान समय में इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और शोएब इकबाल विधायक हैं। मटिया महल विधानसभा सीट में अजमेरी गेट, लालकुआं, जामा मस्जिद, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, टैगोर रोड, सीताराम बाजार और चावड़ी बाजार के इलाके आते हैं।