Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के एक दुकान में लगी भीषण आग, दुकान मालिक की झुलसकर मौत, लाखों का हुआ नुकसान

दिल्ली के एक दुकान में लगी भीषण आग, दुकान मालिक की झुलसकर मौत, लाखों का हुआ नुकसान

दिल्ली के एक दुकान में भीषण आग लगने से दुकान मालिक की झुलसकर मौत हो गई। मामला पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके की है। पुलिस ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि हादसे के समय दुकान का मालिक अंदर ही सो रहा था।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 30, 2022 14:27 IST, Updated : Oct 30, 2022 14:28 IST
Representative image
Image Source : फाइल फोटो Representative image

दिल्ली के एक दुकान में भीषण आग लगने से दुकान मालिक की झुलसकर मौत हो गई। मामला पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके की है। जहां शनिवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 20 मिनट पर मिली थी। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) हर्षवर्धन के मुताबिक, दमकल विभाग के कर्मियों को आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लेने के बाद दुकान मालिक अरुण का जला हुआ शव मिला था। उन्होंने बताया कि पीड़ित नजफगढ़ में बंगाली कॉलोनी स्थित नवीन प्लेस का रहने वाला था। 

दुकान का मालिक अंदर ही सो रहा था

उपायुक्त ने कहा, ''आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए शव को आरटीआरएम अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। हम घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।'' पुलिस ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि हादसे के समय दुकान का मालिक अंदर ही सो रहा था। 

बीते महीने नरेला में लगी थी आग

बीते महीने भी राष्ट्रीय राजधानी के नरेला इलाके में जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि उन्हें उत्तरी दिल्ली में एमएससी मॉल के पास नरेला औद्योगिक क्षेत्र सी 358 में फैक्ट्री में सुबह 8.37 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली। जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने के संबंध में फिलहाल संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement