देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में एक इमारत में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को फैलने से रोक लिया गया। आग बुझाने के बाद इमारत को ठंडा करने का काम भी किया गया फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचीं। दरीबा बाजार में किनारी बाजार के कुचा आलम चंद में तीरथ राम राजेंद्र कुमार की बिल्डिंग में आग लगी थी और उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। यह इमारत काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में है। ऐसे में आग फैलने की आशंका बहुत ज्यादा थी और ऐसा होने पर जान-माल के भारी नुकसान का खतरा था। हालांकि, समय रहते आग को काबू कर लिया गया। दमकल विभाग को दोपहर एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद 80 दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया, जो आग पुर काबू पाने में सफल रहे। लगातार तापमान बढ़ने से आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से सभी को सावधानी रखने की सलाह दी जाती है।
दुकान में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार आग शुरुआत में एक दुकान में लगी थी, लेकिन बाद में इसने भीषण रूप धारण कर लिया और लगातार फैलती चली गई। दुकान में आग कैसे लगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में भी एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। यहां भी दमकलकर्मी मौजूद हैं।
(दिल्ली से विशाल पांडे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
बंगाल को पांच गारंटी, विपक्ष के पांच घोटाले, आरामबाग में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को भेजा समन, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया