Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, अपोलो अस्पताल में एडमिट

मनीष सिसोदिया की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, अपोलो अस्पताल में एडमिट

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व ​डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Malaika Imam Updated on: April 25, 2023 15:59 IST
सीमा सिसोदिया- India TV Hindi
Image Source : ANI सीमा सिसोदिया

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व ​डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम सीमा सिसोदिया के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। 

इस बीमारी से ग्रस्त हैं सिसोदिया की पत्नी सीमा

जानकारी के मुताबिक, सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है। मनीष सिसोदिया ने बेल के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था।

बेल के लिए पत्नी की चिकित्सा स्थिति का दिया था हवाला

सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने निचली अदालत के जमानत से इनकार करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि निचली अदालत ने 'आप' नेता की पत्नी की चिकित्सा स्थिति पर विचार नहीं किया है, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित है। उन्होंने कहा था कि मनीष सिसोदिया की पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है।

शराब घोटाला मामले में सिसोदिया को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, "मुझे झूठे मामलों में जेल जाने से डर नहीं है, घर में मेरी पत्नी अकेली है। वह लंबे अरसे से बीमार चल रही है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार होने पर आपलोग उनकी चिंता करना।" सिसोदिया के इस बयान में बाद उसी दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उनकी पत्नी से मिलने आवास पर पहुंचे थे और उनका हमेशा साथ देने का भरोसा दिया था। 

यह भी पढ़ें-

'अब अपराधी में हिम्मत नहीं कि वह सड़क पर तन कर चल सके', उन्नाव में बोले सीएम योगी

"उसके अपराध की सजा मिले", पहलवानों के आरोप पर WFI के अध्यक्ष बोले- कोर्ट ही तय करेगा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement