Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद', मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर कही ये बात

'आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद', मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर कही ये बात

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद शनिवार को पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की। जिसमें दोनों हंसते हुए चाय पीते नजर आ रहे हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: August 10, 2024 8:21 IST
मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : X@MSISODIA मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। सिसोदिया ने शनिवार सुबह पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की। फोटो में पति-पत्नी चाय पीते नजर आ रहे हैं। सिसोदिया ने एक्स हैंडल पर लिखा, आजादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

डेढ़ साल बाद घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

इससे पहले मनीष सिसोदिया डेढ़ साल के लंबे इंतज़ार के बाद फिर से एक बार अपने घर पहुंचे और परिवार से मिले। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने संविधान की ताकत का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुंह पर तमाचा मारा है। आज मैं 17 महीनों बाद जेल से बाहर आया हूं तो सिर्फ़ और सिर्फ़ संविधान की वजह से। बाबासाहब अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों की रक्षा की हैं। मेरा पूरा जीवन बाबसाहब और उनके लिखे गये संविधान का ऋणी है। 

जेल से रिहा होने के बाद सीधे केजरीवाल के घर पहुंचे सिसोदिया

तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं।

मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement