Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

दिल्ली में BJP Vs AAP: सिसोदिया बोले- 'आप ने 8 साल में किया उतना काम, बीजेपी सरकारें 20 साल में भी नहीं कर सकीं'

जेल से छूट कर बाहर आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और जनसभाए कर रहे हैं। इस दौरान सिसोदिया दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों के बारे में लोगों को बता रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 19, 2024 9:08 IST, Updated : Aug 19, 2024 9:25 IST
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल
Image Source : FILE PHOTO-PTI मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल

17 महीने बाद जेल से बाहर छूटकर आए आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की है। सिसोदिया ने केजरीवाल और उनकी सरकार की तारीफ के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि भाजपा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से समस्या है, क्योंकि उन्होंने 8 साल में उतना काम कर दिया, जितना उनकी सरकारें 20 साल में नहीं कर सकीं हैं।

पूरे देश में केजरीवाल लोकप्रिय - सिसोदिया

देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा में हिस्सा ले रहे सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल पूरे देश में लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए हैं। सिसोदिया ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बिजली के बिल माफ कर दिए हैं, जबकि दुनिया और देश के बाकी हिस्सों में बिजली महंगी हो रही है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था बनाई।' 

सरकारी स्कूलों में हुआ सुधार- सिसोदिया

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। सिसोदिया ने आरोप लगाया, 'भाजपा को दिक्कत है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने 7-8 साल में इतना काम कर दिया, जितना भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने 20 साल के शासन में भी नहीं कर सके। देश में एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां उन्होंने बिजली बिल ‘जीरो’ किया हो या सरकारी स्कूलों में सुधार किया हो। इसलिए ये लोग अरविंद केजरीवाल से डरते हैं तभी उन्होंने केजरीवाल को जेल में डाल दिया।'

9 अगस्त को जेल से बाहर आए सिसोदिया

बता दें कि केजरीवाल के सहयोगी व पूर्व उपमुख्यमंत्री आबकारी नीति मामले में 17 महीने जेल में बिताने के बाद 9 अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। वह अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर केजरीवाल सरकार की नीतियां और उनके कामों को गिना रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement