Highlights
- सीबीआई का स्वागत है, पूरा सहयोग करेंगे - केजरीवाल
- 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई
- चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी
Manish Sisodia: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली और एनसीआर में 10 से ज्यादा जगहों पर शुक्रवार को छापा मारा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी सीबीआई के छापे पड़े हैं और इस बार भी कुछ सामने नहीं आएगा।
'सीबीआई का स्वागत है, पूरा सहयोग करेंगे'
मामले पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर पर केंद्र ने सीबीआई को भेजा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच हुईं और छापे मारे गए। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।’’
'शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया में चर्चा'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये रोकना चाहते हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्रियों के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं और गिरफ्तारी की जा रही हैं।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘जिसने भी 75 साल में अच्छे काम करने की कोशिश की, उसे रोका गया। इसीलिए भारत पीछे रह गया, लेकिन हम दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।’’
10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में सिसोदिया के आवास समेत 10 से ज्यादा जगहों पर सुबह छापेमारी की। CBI अधिकारियों ने इस छापे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके अमल में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक FIR दर्ज की है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के कार्य प्रणाली में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी।
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश
उन्होंने बताया कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की जुलाई में दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसमें GNCTD Act 1991, Working Rules (TOBR)-1993, Delhi Excise Act-2009 और Delhi Excise Rules-2010 का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाए जाने की बात कही गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, निविदा के बाद शराब कारोबार संबंधी लाइसेंस हासिल करने वालों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर इसके कार्य प्रणाली में चूक की गई।
सिसोदिया ने किया ट्वीट
इस बीच, सिसोदिया ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि वह सीबीआई का स्वागत करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-एक नहीं बन पाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मेरे खिलाफ कई मामले किए गए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।’’ सिसोदिया ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है, ताकि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें।’’