Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया को सौंपा गया PWD विभाग का जिम्मा, पहले सत्येंद्र जैन के पास था

मनीष सिसोदिया को सौंपा गया PWD विभाग का जिम्मा, पहले सत्येंद्र जैन के पास था

सत्येंद्र जैन के पास पीडब्ल्यूडी का जिम्मा 2015 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही था। उन्होंने करीब सात वर्ष तक इस विभाग का प्रभार संभाला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 23, 2022 23:00 IST
Manish Sisodia- India TV Hindi
Image Source : PTI मनीष सिसोदिया को सौंपा गया PWD विभाग का जिम्मा, पहले सत्येंद्र जैन के पास था

नई दिल्ली: दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (PWD) का जिम्मा सत्येंद्र जैन से लेकर बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया है। दिल्ली सरकार की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। जैन के पास पीडब्ल्यूडी का जिम्मा 2015 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही था। उन्होंने करीब सात वर्ष तक इस विभाग का प्रभार संभाला है।

अधिसूचना में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री से सलाह के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (कामकाज आवंटन) नियम 1993 के नियम तीन के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग का प्रभार आवंटित किया है और उनके पास पहले से मौजूद विभागों का प्रभार बरकरार रहेगा।

दिल्ली सरकार ने जैन से पीडब्ल्यूडी लेने का कोई कारण नहीं बताया है। उनके पास अब भी कई अहम विभागों का प्रभार है, जिनमें स्वास्थ्य, गृह, शहरी विकास, उद्योग, जल एवं सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं।

पिछले महीने, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि प्रवर्तन विभाग (ED) पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जैन को गिरफ्तार कर सकता है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement