Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पटपड़गंज नहीं अब जंगपुरा, सीट बदले जाने पर क्या बोले मनीष सिसोदिया? ओझा सर को लेकर कह दी बड़ी बात

पटपड़गंज नहीं अब जंगपुरा, सीट बदले जाने पर क्या बोले मनीष सिसोदिया? ओझा सर को लेकर कह दी बड़ी बात

दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा के चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी अभी से चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया और अवध ओझा का नाम है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 09, 2024 13:38 IST, Updated : Dec 09, 2024 13:49 IST
Manish Sisodia and Avadh Ojha
Image Source : FILE PHOTO मनीष सिसोदिया और अवध ओझा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी नाम है। मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल दी गई है। उन्हें दिल्ली की पटपड़गंज सीट से टिकट ने देकर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को उतारा है। विधानसभा सीट बदले जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

खुद को शिक्षक मानता हूं राजनितिज्ञ नहीं- सिसोदिया

पार्टी की दूसरी लिस्ट में खुद का नाम देखकर मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आभार व्यक्त किया है। सिसोदिया ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है। मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं।'

एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर कोई और सीट नहीं

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था। जब अवध ओझा जी पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक (ओझा सर) के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती है।

शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए खुशी- सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, 'एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है। मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूं, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया है।

पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग

अंत में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, 'मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है। दिल्ली को और बेहतर बनाना है।'

पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की जारी कि लिस्ट

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। चांदनी चौक विधानसभा से पार्टी ने विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को उम्मीदवार बनाया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement