Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

दिल्ली में संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

क्रिसमस के दिन संसद के बाहर खुद को आग लगाने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 27, 2024 14:58 IST, Updated : Dec 27, 2024 15:07 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः संसद भवन के निकट 25 दिसंबर को खुद को आग लगाने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत के जितेंद्र ने नए संसद भवन के पास अपने शरीर पर पेट्रोल जैसा पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग बुझाई गई। इसके बाद उसे आरएमएल अस्पताल ले जाया गया और 'बर्न वार्ड' में भर्ती कराया गया।

95 फीसदी जल गया था शख्स

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, वह 95 प्रतिशत जल गया था और शुक्रवार को तड़के 2.23 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जितेंद्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, व्यक्ति ने यह कदम बागपत में अपने घर पर कुछ लोगों से विवाद के कारण उठाया। पुलिस ने बताया कि उनके परिवार पर उनके गांव में एक अन्य परिवार के साथ मारपीट के दो मामले चल रहे थे, जिसके कारण वह परेशान था। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, वह 95 प्रतिशत तक जल गए थे और शुक्रवार सुबह 2:23 बजे उनका निधन हो गया। मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक यूपी के बागपत का रहने वाला था। 

बता दें कि बागपत के जितेंद्र ने बुधवार को अपने शरीर पर पेट्रोल जैसा पदार्थ डालकर नए संसद भवन के पास आत्मदाह करने की कोशिश की थी। संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग बुझाई गई थी। फिर उसे आरएमएल अस्पताल ले जाया गया और बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement