Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में रफ्तार का रौब! लैंड रोवर की बोनट पर युवक को 2 किलोमीटर तक घसीटा; VIDEO

दिल्ली में रफ्तार का रौब! लैंड रोवर की बोनट पर युवक को 2 किलोमीटर तक घसीटा; VIDEO

पुलिस के मुताबिक कल रात करीब 11 बजे आश्रम से निज़ामुद्दीन की तरफ जा रही लैंड रोवर कार के बोनट पर एक शख्स को दो से तीन किलोमीटर तक घसीटा गया। बोनट पर युवक चिल्लाता रहा।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 01, 2023 9:34 IST, Updated : May 01, 2023 9:34 IST
लैंड रोवर कार के बोनट पर लटका शख्स
Image Source : VIDEO GRAB लैंड रोवर कार के बोनट पर लटका शख्स

देश की राजधानी में एक युवक को दो किलोमीटर तक कार के बोनट पर घसीटने का वीडियो सामने आया है। ये वारदात निज़ामुद्दीन के पास हुई। पुलिस के मुताबिक कल रात करीब 11 बजे आश्रम से निज़ामुद्दीन की तरफ जा रही लैंड रोवर कार के बोनट पर एक शख्स को दो से तीन किलोमीटर तक घसीटा गया। बोनट पर युवक चिल्लाता रहा। तभी युवक ने सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों को आवाज़ दी, जिसके बाद पुलिस ने कार को ओवरटेक करके उसे रुकवाया और युवक को बचाया। 

नशे में धुत था लैंड रोवर चलाने वाला शख्स

पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लैंड रोवर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित के मुताबिक कार सवार नशे में धुत था और उसने उनकी गाड़ी में पीछे से दो तीन बार टक्कर मारी। जब पीड़ित युवक ने उसे रोकने की कोशिश की तो वो नहीं रुका। युवक कार के बोनट पर चढ़ा तो नशे में धुत गाड़ी सवार ने रफ्तार बढ़ा दी और उसे दो किलोमीटर तक घसीटते ले गया। 

पीड़ित व्यक्ति ने बताई सारी कहानी
जिस व्यक्ति को गाड़ी पर घसीटा गया उसका नाम चेतन है। पीड़ित व्यक्ति ने  बताया, "मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर लौट रहा था। जब मैं आश्रम के पास पहुंचा, तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार टक्कर मारी, फिर मैं अपनी कार से बाहर आया और उनकी कार के सामने खड़ा हो गया। जिसके बाद उसने कार चला दी और मैं बोनट पर लटक गया। वह मुझे बोनट पर लटका कर आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक चलाता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति पूरी तरह नशे में था। इसी दौरान रास्ते में मैंने एक पीसीआर खड़ी देखी, उन्होंने हमारा पीछा किया और कार रुकवाई।"

आरोपी शख्स बोला- जानबूझकर बोनट पर चढ़ा
वहीं आरोपी शख्स जो लैंड रोवर गाड़ी चला रहा था, उसने अपना नाम रामचंद कुमार बताया, मीडिया से कहा, "मेरी कार ने उनकी कार को छुआ भी नहीं, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गए। मैंने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उसने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है?

ये भी पढ़ें-

आतंकवाद का दंश झेल रहे तुर्की ने मार गिराया ISIS का 'नेता', राष्ट्रपति ने लाइव टीवी पर किया ऐलान

कब्र पर लगे ताले की वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई, इस वीडियो ने खोली दावों की पोल
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement