Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बारिश की वजह से फिसला युवक, गलती से बिजली के खंभे को छुआ, करंट लगने से मौत

बारिश की वजह से फिसला युवक, गलती से बिजली के खंभे को छुआ, करंट लगने से मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "जांच के दौरान यह पाया गया कि महेंद्र अपने घर के पास एक बिजली के खंभे के संपर्क में आने के बाद करंट की चपेट में आ गया। उसे एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 13, 2021 13:17 IST
man dies after touching electric pole in delhi rain water बारिश की वजह से फिसला युवक, गलती से बिजली - India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में शुक्रवार को गलती से बिजली के खंभे को छूने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जो एक मजदूर के रूप में काम करता था और मैदान गढ़ी के भाटी माइंस इलाके में रहता था। पुलिस के अनुसार उन्हें शुक्रवार देर रात बिजली के खंभे से एक व्यक्ति के करंट लगने की सूचना मिली थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,  "जांच के दौरान यह पाया गया कि महेंद्र अपने घर के पास एक बिजली के खंभे के संपर्क में आने के बाद करंट की चपेट में आ गया। उसे एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

बाद में शनिवार को बीएसईएस के एक कर्मचारी ने मौके का दौरा किया और पोल की बिजली आपूर्ति काट दी। महेंद्र के रिश्तेदार बलबीर ने बताया कि शुक्रवार को बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था। रिश्तेदार ने बताया, "महेंद्र अपने दोस्त के घर जा रहा था, तभी वह फिसल गया और उसने गलती से खंभे से जुड़े एक बिजली के नंगे तार को छू लिया।"

रिश्तेदार ने बताया कि महेंद्र को बचाने के लिए आसपास के लोग भी दौड़े लेकिन उन्हें भी बिजली का करंट लगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि महेंद्र को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने हर संभव प्रयास किया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement