Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कोर्ट में गैंगवार के बाद दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 10 स्पेशल कमिश्नर, 29 डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के हुए तबादले

कोर्ट में गैंगवार के बाद दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 10 स्पेशल कमिश्नर, 29 डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के हुए तबादले

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस में शनिवार को बड़े लेवल पर कई तबादले किए हैं। दिल्ली पुलिस में बड़े लेवल पर इतने सारे स्पेशल कमिश्नर के ट्रांसफर करके उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : September 25, 2021 17:44 IST
कोर्ट में गैंगवार के बाद दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 10 स्पेशल कमिश्नर, 29 डीसीपी और एडिशनल डीसीपी
Image Source : PTI FILE PHOTO कोर्ट में गैंगवार के बाद दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 10 स्पेशल कमिश्नर, 29 डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के हुए तबादले

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस में शनिवार को बड़े लेवल पर कई तबादले किए हैं। दिल्ली पुलिस में बड़े लेवल पर इतने सारे स्पेशल कमिश्नर के ट्रांसफर करके उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर रैंक में बड़े ट्रांसफर्स किए गए है। स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन एंड लाइसेंसिंग से उनका ट्रांसफर स्पेशल सीपी टेक्नोलॉजी, मीडिया सेल डिवीजन किया गया।

स्पेशल कमिश्नर सुंदरी नन्दा, स्पेशल सीपी हेडक्वाटर से ट्रांसफर स्पेशल सीपी ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन बनाया गया। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस से उनका ट्रांसफर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जॉन1 ईस्टर्न रेंज बनाया गया। स्पेशल सीपी सतीश गोलचा को स्पेशल सीपी साउदर्न रेंज से स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन जॉन 2 नई दिल्ली, साउदर्न और वेस्टर्न रेंज बनाया गया।

स्पेशल सीपी डेविड को स्पेशल सीपी पी एंड एल वेलफेयर से स्पेशल सीपी प्रोविजनिंग एंड फाइनेंस डिवीजन बनाया गया। स्पेशल सीपी नुजहत हसन को स्पेशल सीपी वूमेन सेफ्टी से स्पेशल सीपी विजिलेंस एंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन बनाया गया। स्पेशल सीपी संजय सिंह को स्पेशल सीपी वेस्टर्न जॉन से स्पेशल सीपी लाइसेंसिंग एंड लीगल डिवीजन बनाया गया। 

स्पेशल सीपी राजेश खुराना को स्पेशल सीपी सेंट्रल जॉन से स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस बनाया गया। स्पेशल सीपी वीरेंद्र सिंह को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग एंड ट्रांसपोर्ट से स्पेशल सीपी ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन बनाया गया। स्पेशल सीपी रॉबिन हिबु को स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स से स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स के अलावा स्पेशल सीपी मैनेजिंग डायरेक्टर दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी भी दी गई। स्पेशल सीपी आईडी शुक्ला को स्पेशल सीपी सिक्योरिटी से स्पेशल सीपी प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन बनाया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement