Thursday, June 27, 2024
Advertisement

आज दिल्ली में पीएम मोदी की रैली, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी वरना फंस जाएंगे मुश्किल में

दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की बुधवार को होने वाली रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवायजरी जारी की है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: May 22, 2024 13:20 IST
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 5 फेज के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब 25 मई को छठे चरण का और 1 जून को सातवें चरण यानी आखिरी चरण का मतदान होगा। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 22 मई को दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। अब पीएम की रैली को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। अगर आप किसी काम से बाहर निकलने वाले हैं तो किसी भी समस्या से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद

पीएम मोदी की रैली बुधवार को शाम 6 बजे द्वारका सेक्टर-14 स्थित डीडीए पार्क में होने वाली है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है।  

डायवर्जन पॉइंट (जब भी आवश्यक हो)

• इस्कॉन चौक, सेक्टर-13, द्वारका

• गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-प्वाइंट
• कारगिल चौक, सेक्टर-18, द्वारका
• सेक्टर-16 बी चौराहा
• शनि बाजार गोलचक्कर चौराहा, सेक्टर-16 बी, द्वारका

इन सड़कों पर न जाएं

• रोड नंबर 201, द्वारका
• सेक्टर-3/13 क्रॉसिंग से द्वारका मोड़ तक
• सेक्टर-3/13 रेडिसन ब्लू होटल को पार करते हुए गोल्फ कोर्स रोड पटें डीएक्सआर टी पॉइंट तक
• ओम अपार्टमेंट चौक, सेक्टर-14, द्वारका
• सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग, द्वारका
• एनएसयूटी टी-प्वाइंट
• द्वारका मोड़
• राजापुरी चौराहा
• एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल तक पीपल चौक तक
• गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-16 बी क्रॉसिंग से धूलसिरस चौक तक
• रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210, द्वारका

स्टेशन/हवाई अड्डे की ओर जाने वालों को सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध KF/E है कि यदि संभव हो तो उपर्युक्त सड़कों से बचें / बाईपास होकर सहयोग करें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया था, उसने...

 

20 साल पहले की हत्या, फिर बेचने लगा छोले-भटूरे, पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाया आम का ठेला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement