Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के तीन फेज के चुनाव हो चुके हैं। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इसके मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्वी और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के लिए 11 मई को रोड शो करेंगे। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान के लिए भगवंत मान वोट मांगेंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री मान दोनों लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
मैदान में AAP के उम्मीदवार
I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इसमें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सहीराम पहलवान, जो तुगलकाबाद से लगातार तीन बार के विधायक हैं। नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती जो मालवीय नगर से विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष है। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा हैं। पूर्वी दिल्ली समान्य सीट पर दलित समाज से कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी
वहीं, कांग्रेस ने दिल्ली की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है। इंडिया (I.N.D.I.A) अलायंस के उम्मीदवारों के सामने बीजेपी की ओर से इन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया जिनमें, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं।
ये भी पढे़ं-