Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मृत हालत में लाया गया कोरोना मरीज', लापरवाही के आरोपों पर लोक नायक अस्पताल ने दी सफाई

'मृत हालत में लाया गया कोरोना मरीज', लापरवाही के आरोपों पर लोक नायक अस्पताल ने दी सफाई

अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि लड़की के पिता "मृत" लाए गए थे और सोशल मीडिया पर दावे भ्रामक तथा हानिकारक हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 05, 2020 11:03 IST
'मृत हालत में लाया गया कोरोना मरीज', लापरवाही के आरोपों पर लोक नायक अस्पताल ने दी सफाई- India TV Hindi
Image Source : FILE 'मृत हालत में लाया गया कोरोना मरीज', लापरवाही के आरोपों पर लोक नायक अस्पताल ने दी सफाई

नई दिल्ली: दिल्ली के लोक नायक अस्पताल ने अमरप्रीत सिंह के दावों का खंडन किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उनके COVID-19 से संक्रमित पिता को अस्पताल में भर्ती करने के इनकार कर दिया गया था, जिसका कारण उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि लड़की के पिता "मृत" लाए गए थे और सोशल मीडिया पर दावे भ्रामक तथा हानिकारक हैं।

लोक नायक अस्पताल के ऑटो जनरेटेड इलेक्ट्रॉनिक कैजुअल्टी रिकॉर्ड ने मरीज को सुबह 7:37 बजे "मृत लाए गए" के रूप में पंजीकृत किया। ड्यूटी पर मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्टि की है कि मरीज को गुरुवार सुबह 7:10 और 7:30 के बीच अस्पताल लाया गया था। लोक नायक अस्पताल ने एक बयान में कहा कि अस्पताल स्पष्ट करना चाहता है कि रोगी को प्रवेश से मना नहीं किया गया था और डॉक्टरों द्वारा जांच की जा रही थी।

'मृत हालत में लाया गया कोरोना मरीज', लापरवाही के आरोपों पर लोक नायक अस्पताल ने दी सफाई

Image Source : INDIATV
'मृत हालत में लाया गया कोरोना मरीज', लापरवाही के आरोपों पर लोक नायक अस्पताल ने दी सफाई

इससे पहले, दिल्ली की रहने वाली अमरप्रीत सिंह ने गुरुवार को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के बाहर अपने पिता की मृत्यु को ट्विटर पर सांझा किया। अमरप्रीत ने अस्पताल पर अपने पिता को भर्ती नहीं करने का आरोप लगाया, जबकि वह COVID-19 से पीड़ित थे और सांस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ उन्हें तेज बुखार था। अस्पताल ने बाद में एक प्रेस विज्ञप्ति में अपना रुख स्पष्ट किया कि मरीज को प्रवेश से वंचित नहीं किया गया था, बल्कि उन्हें मृत लाया गया था। 

लोक नायक अस्पताल ने एक बयान में कहा, "मृतक के परिवार की एक सदस्य ने अपने पिता के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सोशल मीडिया पर घटनाओं का एक संस्करण साझा किया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु अस्पताल के अधिकारियों के प्रवेश से इनकार के कारण हुआ जबकि इस कठिन समय में हम पूरी तरह से परिवार के साथ खड़े हैं। यह बहुत जरूरी है कि तथ्यों को सामने रखा जाए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement